छत्तीसगढ़
सीआरपीएफ 168वीं बटालियन ने सर्चिंग के दौरान किया 5 किलो का आईईडी बरामद


Ro. No.: 13171/10
सीजीटाइम्स। 18 जनवरी 2018
बीजापुर। माओवादियों का लगाया 5 किलोग्राम वज़नी आईईडी सुरक्षाबल के जवानों ने किया बरामद। सुरक्षाबलों के जवानों को नुकसान पहुंचाने माओवादियों ने प्लांट कर रखा था आईईडी। सीआरपीएफ 168वीं बटालियन ने सर्चिंग के दौरान किया बरामद। जवानों की मुस्तैदी से टला बड़ा हादसा। बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के राजपेटा के जंगलों से किया गया आईईडी बरामद।