शैक्षणिक विकास में नई ऊर्जा : ‘अजय सिंह बैस’ की बस्तर विश्वविद्यालय कार्यपरिषद में नियुक्ति, राज्यपाल से मुलाकात कर जताया आभार

जगदलपुर। शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय (बस्तर विश्वविद्यालय, जगदलपुर) की कार्यपरिषद का ‘अजय सिंह बैस’ को सदस्य नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति कुलाधिपति एवं राज्यपाल छत्तीसगढ़ श्री रामेन डेका जी द्वारा की गई।
इस महत्वपूर्ण दायित्व को प्राप्त करने के उपरांत आज प्रातः श्री अजय सिंह बैस ने महामहिम राज्यपाल से सौजन्य मुलाकात कर हार्दिक आभार प्रकट किया। उन्होंने इस नई जिम्मेदारी को बस्तर अंचल के युवाओं की आवाज को मजबूती से रखने का एक सशक्त माध्यम बताया।

श्री बैस की नियुक्ति से न केवल शैक्षणिक जगत को एक नई दिशा मिलेगी, बल्कि युवाओं के हित में प्रभावशाली निर्णयों की भी आशा की जा रही है। बस्तर क्षेत्र में शिक्षा, संस्कृति और नवाचार को बढ़ावा देने में उनकी सक्रिय भूमिका उल्लेखनीय रही है।
इस नियुक्ति पर क्षेत्रवासियों, शिक्षाविदों एवं छात्र संगठनों में हर्ष का माहौल है। अनेक सामाजिक व शैक्षणिक संगठनों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए बस्तर के लिए इसे गौरव की बात बताया।