जातिगत न्याय की दिशा में बड़ा कदम : कर्पूरी ठाकुर ओबीसी संगठन के संभागीय अध्यक्ष शंकर सेन ने की मोदी सरकार की जाति आधारित जनगणना की सराहना

Ro. No. :- 13220/18

यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की दूरदर्शिता और सामाजिक समरसता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है – शंकर सेन

जगदलपुर। जननायक कर्पूरी ठाकुर ओबीसी राष्ट्रीय संगठन के बस्तर संभागीय अध्यक्ष शंकर सेन ने केंद्र सरकार द्वारा जाति आधारित जनगणना के निर्णय की खुलकर सराहना की है। उन्होंने कहा कि यह कदम सामाजिक न्याय, समान अवसर और हाशिए पर खड़े वर्गों की वास्तविक स्थिति को जानने की दिशा में ऐतिहासिक और निर्णायक साबित होगा।

शंकर सेन ने कहा कि देश में पहली बार ओबीसी समाज को उसकी वास्तविक संख्या और भागीदारी के अनुसार पहचान मिलेगी। यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता और सामाजिक समरसता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने इसे जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचारों को साकार करने वाला कदम बताया।

संगठन की ओर से उन्होंने यह भी कहा कि जाति आधारित आंकड़े नीतियों को अधिक प्रभावी और लक्षित बनाने में सहायक होंगे। इससे न केवल सामाजिक न्याय सुनिश्चित होगा, बल्कि देश की लोकतांत्रिक बुनियाद और भी मजबूत होगी।

शंकर सेन ने बस्तर संभाग सहित पूरे देश के ओबीसी समाज से अपील की है कि वे इस प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाएं और सरकार के इस साहसी फैसले का स्वागत करें।

Back to top button
error: Content is protected !!