सरप्राइज़ विज़िट : सुशासन तिहार का तीसरा चरण आज से, सीएम विष्णुदेव साय मिशन मोड में करेंगे गोपनीय दौरा, किसी भी गांव में उतर सकता है हेलिकॉप्टर

बिना सूचना – बिना तामझाम, सीधे जनता के द्वार पहुंचेंगे मुख्यमंत्री
रायपुर। छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार का तीसरा चरण आज से आरंभ हो रहा है और इसके साथ ही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का एक बेहद खास और गोपनीय दौरा शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री आज से राज्य के किसी भी जिले, किसी भी गांव में अचानक पहुंच सकते हैं। हेलिकॉप्टर से उतरकर वे सीधे आमजन से मुलाकात करेंगे और योजनाओं की जमीनी हकीकत जानेंगे।
यह दौरा पूरी तरह गोपनीय रखा गया है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की जानकारी कुछ ही शीर्ष अधिकारियों को है। इसका उद्देश्य है – जनता से बिना किसी पूर्व तैयारी के सीधा संवाद और वास्तविक फीडबैक।
मुख्यमंत्री न केवल गांवों में पहुंचेंगे, बल्कि समाधान शिविरों में भी भाग लेंगे और जनसमस्याओं के समाधान की दिशा में तत्काल निर्देश देंगे। सुशासन तिहार के इस चरण में 31 मई तक चलने वाले शिविरों में आमजन की समस्याओं का मौके पर निराकरण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री का यह अभियान प्रशासनिक व्यवस्था को जनता के करीब लाने और योजनाओं के प्रभाव को परखने की अनूठी पहल है।