माँ का आशीर्वाद और सरकार पर विश्वास : करेगुट्टा क्षेत्र की ‘शम्मी दुर्गम’ ने सीएम विष्णुदेव साय से पीएम आवास की चाबी पाकर जताया स्नेह

भावुक क्षणों का साक्षी बना करेगुट्टा, प्रधानमंत्री आवास की चाबी बनी माँ के स्नेह की डोरी
बीजापुर। उसुर विकासखंड के करेगुट्टा पहाड़ी की तलहटी में बसे एक छोटे से गांव से उठी माँ की करुणा और कृतज्ञता ने पूरे मंच को भावुक कर दिया। ग़लगम में आयोजित सुशासन तिहार में जब 62 वर्षीय शम्मी दुर्गम को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के घर की चाबी सौंपी गई, तो वह भावनाओं से भर उठीं। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से चाबी लेते हुए शम्मी ने स्नेहपूर्वक उनके गाल को छुआ और फिर उनके हाथों को अपने होंठों से लगाकर आशीर्वाद स्वरूप चूम लिया। यह दृश्य सिर्फ एक घर मिलने की ख़ुशी नहीं थी, बल्कि शासन और नेतृत्व पर एक माँ के अटूट विश्वास और अपनत्व की झलक थी।
शम्मी दुर्गम की आँखों में उमड़ते आँसू और उनके चेहरे पर उभरी संतोष की मुस्कान ने वहाँ मौजूद हर व्यक्ति को भावविभोर कर दिया। मुख्यमंत्री ने भी नम्रता से उनका स्नेह स्वीकारते हुए कहा, “यही वह ताकत है जो हमें जनसेवा के लिए प्रेरित करती है। एक माँ का आशीर्वाद किसी भी पद से बड़ा होता है।”
देखें वीडियो…
सुशासन तिहार का यह भावुक क्षण साबित करता है कि जब योजनाएं ज़मीन तक पहुँचती हैं, तो वे केवल ईंट-पत्थर नहीं, बल्कि भरोसे, आत्मसम्मान और नए जीवन की नींव रखती हैं। करेगुट्टा पहाड़ी की तलहटी में बसे छोटे से गांव की यह माँ अब सिर उठाकर कह सकती हैं – “अब मेरा भी एक अपना घर है।”