ममत्व की मिसाल : जंगल से मातृत्व का अद्भुत दृश्य आया सामने, अबूझमाड़ की जंगलों में मां भालू का ममता भरा शौर्य, बाघ को खदेड़ा, देखें वीडियो..

Ro. No. :- 13220/2

जगदलपुर। अबूझमाड़ की घने जंगलों में एक दिल छू लेने वाला दृश्य कैमरे में कैद हुआ, जिसने सभी को मां के ममत्व की ताकत का एहसास करा दिया। नारायणपुर जिले के पांगुड़ क्षेत्र में बन रही एक नई सड़क के पास, एक मादा भालू ने अपने शावक को बचाने के लिए एक बाघ से भिड़ंत ले ली।

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, जब टाइगर अचानक जंगल से निकला और भालू के शावक की ओर बढ़ा, तो मादा भालू बिना एक पल गंवाए टाइगर के सामने डट गई। मां के ममत्व और साहस के सामने टाइगर को भी पीछे हटना पड़ा और वह जंगल में लौट गया।

इस अविश्वसनीय और भावुक कर देने वाले दृश्य को एक स्थानीय ग्रामीण ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों के दिलों को छू रहा है।

छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप ने भी इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा कि “मां आखिर मां होती है… यह दृश्य हमें प्रकृति में मातृत्व की अद्वितीय शक्ति का प्रमाण देता है। अबूझमाड़ की यह घटना वन्य जीवन के प्रति हमारे सम्मान को और गहरा करती है।”

इस दृश्य ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि मां चाहे इंसान की हो या किसी जंगली जीव की, उसका ममत्व हर बाधा को पार करने का साहस रखता है।

वीडियो देखें : टाइगर बनाम मां

कैसे मादा भालू ने अपने बच्चे की रक्षा के लिए बाघ से मोर्चा लिया।

यह दृश्य सिर्फ एक जंगल की घटना नहीं, बल्कि मातृत्व की महानता का जीवंत उदाहरण है। मां चाहे किसी भी प्रजाति की हो, उसका ममत्व हमेशा सबसे बड़ी शक्ति होता है। अबूझमाड़ की यह घटना हमें प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता और सम्मान की सीख देती है।

– केदार कश्यप, वन मंत्री, छत्तीसगढ़

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!