रिफ्रेशर कोर्स के सप्तम सत्र का समापन : उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिस अधिकारियों का एसपी शलभ सिन्हा ने किया सम्मान

जगदलपुर। प्रधान आरक्षक एवं सहायक उप निरीक्षक हेतु आयोजित सात दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स के सप्तम सत्र का समापन गरिमामय माहौल में हुआ। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा द्वारा कोर्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस सत्र में प्रथम स्थान केतन राम कश्यप (DSB शाखा), द्वितीय स्थान राधेलाल कोर्राम (थाना भानपुरी) तथा तृतीय स्थान विनय सिंह ठाकुर (थाना कोतवाली) ने प्राप्त कर विभाग का गौरव बढ़ाया।
रिफ्रेशर कोर्स के दौरान पुलिस अधिकारियों को अपराध, विवेचना, अन्वेषण, रोजनामचा लेखन, नवीन कानूनों, साइबर क्राइम, FSL, साक्ष्य, CCTNS, समन-वारंट प्रक्रिया, NDPS एक्ट, VIP सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था से संबंधित विषयों पर विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया। साथ ही दैनिक पीटी, ड्रिल, योगाभ्यास और खेलकूद जैसे गतिविधियों से शारीरिक एवं मानसिक सुदृढ़ता पर भी ध्यान केंद्रित किया गया।
समापन अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें भविष्य में अपने व्यावसायिक कौशल को और अधिक सशक्त करने के लिए सतत प्रयासरत रहने की प्रेरणा दी।
यह रिफ्रेशर कोर्स न केवल अधिकारियों के ज्ञानवर्धन का माध्यम बना, बल्कि उन्हें आधुनिक पुलिसिंग के अनुरूप दक्ष बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।