एक शिविर, सैकड़ों मुस्कान : जगदलपुर में प्रशासनिक संवेदनशीलता का सुंदर उदाहरण, 451 समस्याओं का हुआ तत्काल निराकरण, महापौर का सख्त संदेश – समस्या नहीं समाधान लेकर लौटे जनता

Ro. No. :- 13220/2

महापौर संजय पाण्डे का सख्त संदेश – समस्या नहीं समाधान लेकर लौटे जनता

जगदलपुर। नगर निगम जगदलपुर द्वारा सुशासन तिहार के अंतर्गत सोमवार को भगत सिंह स्कूल, लालबाग मैदान के पास समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में शामिल हुए छह वार्डों से कुल 452 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 451 प्रकरणों का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया, जबकि एक प्रकरण लंबित है जिसका शीघ्र समाधान किया जाएगा।

प्रशासनिक अमला यह सोचकर शिविर में न आए कि वे सिर्फ आवेदन लेंगे, बल्कि यह सोचकर आएं कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। हर प्रकरण की जांच गंभीरता व संवेदनशीलता से होनी चाहिए।

_संजय पाण्डे, महापौर

महापौर ने स्पष्ट कहा कि जिन प्रकरणों का स्थानीय स्तर पर निराकरण संभव नहीं है, उन्हें बिना किसी देरी के उच्च अधिकारियों या राज्य सरकार के पास भेजा जाए। उन्होंने यह भी कहा कि हर समस्या को गंभीरता से लेते हुए यह प्रयास किया जाए कि शिविर में ही समाधान हो जाए, ताकि जब नागरिक शिविर से लौटें तो उनके चेहरे पर संतोषजनक मुस्कान हो।

महापौर ने शिविरों की पूर्व सूचना वार्डवासियों तक पहुँचाने के लिए पार्षदों के माध्यम से मुनादी कराना भी अनिवार्य बताया।

इस शिविर में छह वार्डों को सम्मिलित किया गया :

  • वीर सावरकर वार्ड
  • भगत सिंह वार्ड
  • सिविल लाइन वार्ड
  • लाल बहादुर शास्त्री वार्ड
  • डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम वार्ड
  • चंद्रशेखर आजाद वार्ड

सेवा और योजनाएं

शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई तथा नवजात शिशुओं का अन्नप्राशन संस्कार कराया गया। साथ ही, हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड भी वितरित किए गए।

विशिष्ट उपस्थिति..

शिविर में नगर निगम स्पीकर खेम सिंह देवांगन, एमआईसी सदस्य योगेंद्र पांडे, निर्मल पाणिग्रही, सुरेश गुप्ता, संग्राम सिंह राणा, संजय विश्वकर्मा, एवं भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष प्रकाश झा ने भी अपनी बात रखी।

इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में लक्ष्मण झा, त्रिवेणी रंधारी, कलावती कसेर, श्याम सुंदर बघेल, हरीश पारेख, आशा साहू, नेहा ध्रुव, श्वेता बघेल, पूनम सिन्हा, यशवंत ध्रुव, अफरोज बेगम, लोकेश चौधरी, राजपाल कसेर, रीना घोष, शशिनाथ पाठक, सूर्य भूषण सिंह, नगर निगम आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!