बस्तर पुलिस का सख्त संदेश, काली फिल्म हटाओ वरना कटेगा चालान

ब्लैक फिल्म लगे शीशे पर कार्रवाई, पंच रास्ता चौक में यातायात पुलिस ने पहले फिल्म हटवाई फिर काटा चालान
जगदलपुर। शहर में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर लगाम कसने यातायात पुलिस ने एक बार फिर सख्ती दिखाई है। बुधवार शाम करीब 5:30 बजे पंच रास्ता स्थित उपाध्याय फर्नीचर के पास एएसआई सुखदेव बघेल ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत एक वाहन पर कार्रवाई करते हुए चालान काटा। वाहन के शीशों पर ब्लैक फिल्म लगी हुई थी, जो कानूनन प्रतिबंधित है। जिसे ट्रैफिक पुलिस ने रास्ते पर ही निकलवाया एवं दुबारा नहीं लगवाने की हिदायत दी।
इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए यातायात उप पुलिस अधीक्षक संतोष जैन ने बताया कि शहर में नियम तोड़ने वालों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऐसे अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे।
पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करें, अन्यथा जुर्माना और कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।