जिला पंचायत सीईओ के द्वारा पत्रकारों से हुज्जत, प्रदेश भर के पत्रकारों में भारी रोष

सीजीटाइम्स। 24 जून 2019
बीजापुर। पत्रकारों के साथ ज़िला पंचायत CEO राहुल वेंकट ने की बदसलूकी। पत्रकारों के कैमरे और मोबाइल छीन लिया था ज़िला पंचायत CEO ने। 8 पत्रकारों के दल के साथ CEO ने की बदसलूकी। पत्रकार को अपने 200 कर्मचारियों के सामने पीटने तक की दी धमकी। ODF में भ्रष्टाचार की खबर से बौखलाए थे CEO। कलेक्टर के हस्तक्षेप के बाद लौटाए गए मोबाइल और कैमरे। घटना के बाद ज़िले के साथ ही प्रदेश भर के पत्रकारों में आक्रोश।