छत्तीसगढ़राजनीति

बैस ने दिया छत्तीसगढ़वासियों को त्रिपुरा आने का न्यौता, कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भावुक हो गए बैस

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

सीजीटाइम्स। 23 जुलाई 2019

रायपुर। भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में आयोजित समारोह में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रमेश बैस ने कहा कि यह सम्मान मैं सम्पूर्ण छत्तीसगढ़वासियों और भाजपा नेतृत्व और कार्यकर्ताओं को सपर्मित करता हूं। मैं आज के बाद संवैधानिक दायित्व निभाने जा रहा हूं इसलिए पार्टी कार्यालय दायित्व रहते तक नहीं आ पाऊंगा। भारतीय जनता पार्टी ने मुझे अपने जीवन के स्वर्णिम अवसर दिए है। एक किसान का बेटा था कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं चुनाव लड़ूंगा कभी पार्षद, विधायक, सांसद बनूंगा नहीं सोचा था परन्तु पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मेहनत और स्नेह से मुझे लंबे समय तक जन प्रतिनिधि बनाया और आज शीर्ष नेतृत्व ने ऐसा दायित्व दिया है कि मैं इस पार्टी का अहसान कभी जीवन भर नहीं भूल सकता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने जब मुझे टेलीफोन पर ये कहा कि आपको कोई संवैधानिक दायित्व देने की सोच रहे हैं तब मेरा यही जवाब था कि पार्टी नेतृत्व के फैसले मेरे लिए हमेशा शिरोधार्य रहे हैं। मैं लंबे समय तक आप सब के बीच में काम करता रहा हूं। मैं आप सबके स्नेह को कभी नहीं भुला सकता हूं। मन बहुत भरा-भरा सा लग रहा है। इतना कहते हुए श्री बैस भावुक हो गए और उन्होंने छत्तीसगढ़ वासियों को त्रिपुरा आने का न्यौता भी दिया।

Back to top button
error: Content is protected !!