विधायक की संवेदनशीलता से मृतक के परिवार को मिली तत्काल सहायता राशि

सीजीटाइम्स। 06 सितम्बर 2019

जगदलपुर। बीती रात आडावाल (नयापारा) निवासी केदार ठाकुर अपने घर में सोया हुआ था। मुसलाधार बारिश के कारण एकाएक ही घर गिर पड़ा, जिससे गंभीर रूप से घायल केदार ठाकुर को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज ले जाया गया किंतु चिकित्सकों ने केदार ठाकुर को मृत घोषित कर दिया। जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन से प्राकृतिक आपदा व जान-माल के हानि की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कलेक्टर को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने निर्देशित किया। इसके बाद प्रशासन की त्वरित पहल पर पीड़ित परिवारों को विधायक रेखचंद जैन ने राहत राशि का चेक वितरित किया।

विधायक रेखचंद जैन ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया है कि उनके दुःख घड़ी में सब साथ हैं। इस दौरान जनपद सदस्य वेंकट राव, सरपंच जयंती कश्यप, पंच विजय सिंह, हेमु उपाध्यक्ष, योगेश पानीग्राही, जनपद पंचायत सीईओ ओमप्रकाश उईके मौजूद रहे।

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

1 thought on “विधायक की संवेदनशीलता से मृतक के परिवार को मिली तत्काल सहायता राशि

  1. 323377 40850Hello, you used to write wonderful, but the last few posts have been kinda boringK I miss your great writings. Past several posts are just a little out of track! come on! 863512

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!