केरिपु-168 के जवान ने मलेरिया से ग्रसित बच्चे के लिये किया रक्तदान

बीजापुर। जिला मुख्यालय से 06 किमी की दूरी पर एजुकेशन सिटी में काम करने वाले मजदूर के बच्चे सनी भैना पिता मोहन भैना उम्र 06 वर्ष निवासी ग्राम छुइया, थाना बिलाईगढ जिला बालौदाबाजार cerebral malaria से ग्रसित था। जिसके बाद उसे रक्त की आवश्यकता हुई। चुंकि परिजन बाहर के निवासी है एवं उनका जिले में कोई संपर्क नहीं होने से परेशान बच्चे के परिजन रक्त के लिये यहां-वहां भटकना पड़ रहा था। इस दौरान कोतवाली बीजापुर में संपर्क करने के बाद केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल-168 में पदस्थ जवान अजीत ने मलेरिया से ग्रसित बच्चे के लिये स्वेच्छा पूर्वक अपना रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया।