जगदलपुर। कलेक्टर डाॅ. अय्याज तम्बोली ने लाॅक डाउन के अवधि के दौरान आम लागों को खाद्यान, फल, सब्जी एवं अन्य आवश्यक सामाग्रियों के प्रबंध करने में किसी प्रकार की कठिनाईयों का सामना ना करना पड़े इसके लिए उन्होंने इन सामाग्रियों की समुचित आपूर्ति की व्यवस्था सुनिष्चित कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला खाद्य अधिकारी तथा महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र को इसकी सतत् मानिटरिंग करने को कहा। जिन राज्यों से इन सामाग्रियों की आयात किया जा रहा है, वहां के अधिकारियों एवं ट्रांसपोर्टरों से सतत् सम्पर्क में रहने के निर्देश भी दिए हैं। कलेक्टर डाॅ. तम्बोली आज 29 मार्च को कलेक्टोरेट जगदलपुर के आस्था कक्ष में आयोजित कोर कमेटी की बैठक में जिले में नोवल कोरोना वायरस के प्रसार के रोकथाम के उपायों तथा लाॅक डाउन के फलस्वरूप उत्पन्न स्थितियों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इन्द्रजीत चन्द्रवाल, अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का, सहायक कलेक्टर श्री अबिनाष मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित अन्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर ने क्वारंटाइन में रह रहे लोगों के अलावा सभी जरूरतमंदों तथा लाॅक डाउन के फलस्वरूप जिले में रह गए अन्य राज्यों के लोगों के लिए समुचित मात्रा में खाद्यान एवं भोजन की प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि गांवों में जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराने हेतु किसी भी मद की राशि का उपयोग किया जा सकता है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों एवं सुदूर वनांचल के लोगों को अपने दैनिक तथा मूलभूत आवश्यकता के चीजों के प्रबंध करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करना पड़े, इसके लिए उन्होंने इन क्षेत्रों के दुकानों को समय पर खुलवाने के निर्देश दिए हैं। डाॅ. तम्बोली ने क्वारंटाइन सेंटरों की स्थिति की समीक्षा करते हुए, वहां पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में कलेक्टर ने कोरोना वायरस के नियंत्रण हेतु प्रतिदिन किए जा रहे ब्लड सैंपल के कार्यों के संबंध में भी जानकारी ली।
959914 562758Can you give me some tips for piece of software writing? 724235