

Ro. No.: 13171/10
रायपुर। देश में व्याप्त कोरोना महामारी के संकट के बीच सहयोग के लिये बढ़ने वाले हाथों में एक ऐसा उदाहरण भी जो देश को गौरवान्वित कर रहा है। कोरोना संकट की रोकथाम एवं सहयोग के लिए बस्तर के शहीद जवान श्री उपेन्द्र साहू की पत्नी श्रीमती राधिका साहू ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में 10 हजार रूपए की सहयोग राशि जमा की है। शहीद जवान श्री उपेन्द्र साहू एक महीने पहले बस्तर में पूरी बहादुरी से नक्सलियों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे। शहीद की पत्नी श्रीमती राधिका साहू ने खुद बस्तर पुलिस अधीक्षक के पास जाकर यह राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष के नाम से जमा की, और कहा कि अगर आज मेरे पति होते तो वो भी यही करते।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर शहीद जवान की पत्नी श्रीमती राधिका साहू के इस जज्बे की सराहना करते हुए कहा कि इस सहयोग के लिए मैं निःशब्द हूँ और उन्हें सलाम करता हूं।