कोरोना वारियर्स जवानों के सम्मान में पुलिस अधीक्षक से मिला भाजपा पार्षद दल, नेताप्रतिपक्ष संजय पांडे के नेतृत्व में पुष्पगुच्छ देकर किया जवानों का सम्मान

जगदलपुर। वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव व रोकथाम के लिए भारत व राज्य सरकारें लगातार महत्वपूर्ण निर्णय ले रहे हैं। कोरोना संकट से निपटने देश दुनिया की सामाजिक संगठन व संस्थाएं भी यथासंभव सहयोग कर सरकार व लोगों की सहायता कर रहे हैं।
इसी कड़ी में कोरोना वारियर्स जवानों के सम्मान में भाजपा पार्षद दल, नेताप्रतिपक्ष संजय पांडे के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक, बस्तर से मिला व पुलिस जवानों के सम्मान में पुष्पगुच्छ देकर पुलिस अधीक्षक दीपक झा को शुभकामनाएँ दीं।
नगर निगम, जगदलपुर के नेताप्रतिपक्ष संजय पांडे ने बताया कि पुलिस जवानों का अपने कर्तव्यों के प्रति अदम्य साहस व निष्ठापूर्ण भाव प्रशंसनीय व सराहनीय भी है। भाजपा पार्षद दल ने ड्यूटी पर तैनात सभी जवानों का धन्यवाद कर शुभकामनाएँ भी दीं।
इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पार्षद आलोक अवस्थी, दिगम्बर राव, सुरेश गुप्ता, राजपाल कसेर, नरसिंह राव, निर्मल प्रसाद पानीग्राही, दयावती देवांगन, धनसिंह नाग, त्रिवेणी रंधारी व भारती श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद रहे।
ज्ञात हो कि पुलिस जवानों के द्वारा निरंतर अपने कर्तव्य का पालन किया किया जा रहा है। इस तपती गर्मी के बावजूद जवान अपनी ड्यूटी पूरे समर्पण भाव के साथ करते नज़र आ रहे हैं। गौरतलब है कि देश में लॉकडाउन की स्थिति लागू होने के बाद से इस स्थिति को सुचारू रूप से पालन कराने में पुलिस जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।