कलेक्टर ‘रजत बंसल’ ने हर हाल में सिटी बसों का संचालन सुनिश्चित कराने के दिए निर्देश

बस्तर शहरी सार्वजनिक यातायात सोसायटी की बैठक सम्पन्न

जगदलपुर। कलेक्टर एवं बस्तर शहरी सार्वजनिक यातायात सोसायटी के अध्यक्ष रजत बंसल की अध्यक्षता में बस्तर शहरी सार्वजनिक यातायात सोसायटी की बैठक आज 7 जुलाई को कलेक्टोरेट जगदलपुर के आस्था कक्ष में आयाजित की गई। बैठक में सिटी बसों का सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित कराने तथा सिटी बसों के संचालन एवं संधारण में आ रही समस्याओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में कलेक्टर रजत बंसल ने अधिकारियों एवं बस संचालकों को समस्याओं का निराकरण कर हर हाल में सिटी बसों का संचालन सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए हैं। बैठक में कलेक्टर श्री बंसल ने बस संचालकों से उनके समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री कौशल को राज्य शासन से समन्वय स्थापित कर बस संचालकों के समस्याओं का निराकरण कराने के निर्देश दिए।

श्री बंसल ने कहा कि सिटी बस आम नागरिकों के आवागमन का महत्वपूर्णं साधन है। इसलिए आम लोगों की सुविधा की दृष्टि से सिटी बसों का सुचारू संचालन सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बस संचालकों को प्रशासन की ओर से हर संभव मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया। बैठक में डिप्टी कलेक्टर प्रवीण वर्मा, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री कौशल तथा जगदलपुर सहित कांकेर, दन्तेवाड़ा एवं कोण्डागांव जिले के यातायात प्रभारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!