बीजापुर। जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् थाना बासागुड़ा, केरिपु 168 एवं कोबरा 204 का संयुक्त बल दिनांक 08.10.2020 को एरिया डॉमिनेशन के लिये पोलमपल्ली की ओर निकले थे। अभियान के दौरान पुलिस बल द्वारा पोलमपल्ली कलार पारा से 01 माओवादी को पकड़ा गया। जिसका नाम दीरदो भीमा पिता गंगा दीरदो उम्र 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी पोलमपल्ली कलारपारा थाना बासागुड़ा है जो वर्ष 2018 से माओवादी संगठन में सक्रिय है एवं वर्तमान में माओवादी संगठन में जनताना सरकार अध्यक्ष के पद पर कार्यरत है, जो थाना बासागुड़ा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 07.5.2020 को पोलमपल्ली स्कूलपारा के 03 ग्रामीणों को गांव से मारपीट कर भगा दिये एवं उनके घर में रखे राशन सामग्री, जेवर व नगदी कुल 475000 लूट कर ले गये। दिनांक 13.9.2020 को ग्राम पोलमपल्ली कलारपारा के 03 ग्रामीणों के घर से राशन सामग्री, जेवर व नगदी जुमला 390000 लूट कर ले गये । उक्त घटना पर थाना बासागुड़ा में अपराध क्रमांक 07/2020 एवं 10/2020 पंजीबद्ध है। पकड़ा गया माओवादी उक्त घटना में नामजद आरोपी है।
थाना बीजापुर एवं केरिपु 85 बटालियन की संयुक्त टीम के द्वारा ग्राम कोकरा मनकेली की ओर एरिया डॉमिनेशन पर रवाना हुये थे, ग्राम ईशुलनार से 01 माओवादी मड़कम मुन्ना पिता पाण्डू मुरिया उम्र 35 वर्ष ग्राम इसुलनार थाना बीजापुर को पकड़ा गया जो थाना बीजापुर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 14.03.2011 को ईशुलनार एवं मनकेली के मध्य जंगल में पुलिस पार्टी पर हमला करने की घटना में शामिल था। उक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली बीजापुर में 01 स्थाई वारंट भी लंबित है। थाना बासागुड़ा एवं बीजापुर में पकड़े गये माओवादी के विरूद्ध विधिवत कार्यवाही के बाद न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया।