17 जुआरियों पर कोतवाली पुलिस की कार्रवाई, मौके से नगदी 64,500 रू. बरामद

जगदलपुर। दीपावली की पूर्व संध्या पर थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत पापाराव गली रोड स्ट्रीट लाईट के नीचे लालबाग, ईतवारी बाजार मुर्गा मार्केट के पीछे स्ट्रीट लाईट के उजाले में, लालबाग मैदान में फटाका दुकान के बीच में अवैध रूप से कुछ व्यक्तियों द्वारा रूपये पैसों का दांव लगाकर जुआ खेला जा रहा था। थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में थाना कोतवाली के व स्टाफ उनि अमित सिदार, होरीलाल नाविक, सउने नीलाम्बर नाग प्र0आर0क0 1281 चोवादास गेंदले 508 विवेकक प्रकाश कोसले,आर000 1067 बबलू ठाकुर, आर00 1123 गायत्री प्रसाद तारम, आर030 1307 प्रकाश नायक आर0क0 1093 रवि सरदार आर. 807 वेद प्रकाश देशमुख आर 1107 तरुण पटेल की टीम तत्काल घटनास्थल पहुंची। जहां पर कुछ व्यक्ति जुआ खेलते मिले।

जिनसे मौके पर पुछताछ करने पर अपना नाम 1. त्रिलोचन नाग पिता स्व. सुकृत नाग 2. संजय कश्यप पिता महादेव 3. प्रकाश पिता नारायण राव 4. नीलम बघेल पिता चरमु यधेल 5. कमल सिंग बाज पिता स्व. मोसु बाज 6. निर्मल कुमार बघेल पिता स्व. पुरुषोत्तम 7. मनोज कुमार कश्यप पिता देव कश्यप 8. कृष्ण कुमार कश्यप पिता स्व. मुरलीधर कश्यप 9. ईश्वर स्वामी पिता गणेश स्वामी 10. राहुल भोई पिता जोनी भोई 11. राजेश्वर दीपक पिता अनुप दीपक 12. अंश पानीग्राही पिता तपुर्ण पानीग्राही 13. लखन नाग पिता अमित नाग 14. रमेश कुमार पिता विजय विमल 15. राकेश बाप पिता अमित आप 16. मनोज नेताम पिता आशाराम 17. गुरू सेवक पिता जसपाल सेवक सभी साकिनान जगदलपुर का होना बताया। मौके पर उक्त आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 64,500/ रूपये, प्लासटिक की चटाई, तास के 52 पत्ते को जप्त किया गया तथा आरोपियों के विरुद्ध धारा-13 जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!