क्राइमछत्तीसगढ़जगदलपुर

चोरी के मामले में महीनों से फरार आरोपी गिरफ़्तार, 03 मोबाइल, 01 बाईक व 01 साईकिल बरामद

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

जगदलपुर। पुलिस थाना कोतवाली में प्रार्थी माखन लाल देवनाथ ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि कुछ महीने पूर्व रात्रि में कोई अज्ञात चोर द्वारा घर के सामने खटी जंजीर वेन से बंधी मोटर सायकल एवं सायकल में बंधी लोहे की जंजीर को आरी पत्ती से काटकर,चोरी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 546/2020 धारा 379 भादवि0 दर्ज कर विवेचना मे लिया गया। साथ ही एक अन्य मामले में पुलिस थाना कोतवाली में प्रार्थी प्रदीप मालवीय ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 25.02.2020 को रात्रि में कोई अज्ञात चोर द्वारा घर का शटर उठाकर एवं दरवाजा का कुण्डी तोडकर घर में रखे 04 नग मोबाईल एवं हाथ घडी, नगदी रकम 1500/ – रूपये लगभग को चोरी कर ले गया रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 98/2020 धारा 457,380 भादवि0 दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में थाना कोतवाली के उपनिरीक्षक होरीलाल नाविक, सउनि0 सतीश श्रीवास्तव व टीम द्वारा मामले के आरोपी की तलाश के लिये टीम बनाकर शहर के संदिग्ध व्यक्तियों/सजायाब चोर से सघन पुछताछ की गई। इस दौरान आज दिनांक 17.12.2020 को संदेहियो से पूछताछ करने पर घटना की रात्रि में उक्त सामाग्रियों एवं नगदी रकम को घटनास्थल से चोरी करना स्वीकार किया। जिसे मेमोरण्डम कथन के आधार पर चोरी किये गये सम्पत्ति को विधिवत् किशोर बालक के कब्जे से एक मोटर सायकल क्रमांक-CG.I7.KA.2566 कीमती 13,000/- रूपये एवं हिरो लेडी बर्ड सायकल कीमत 1,000/-नुमला 14,000/-रूपये को विधिवत् जप्त किया गया एवं आरोपी रूपेश निषाद उर्फ सुरज पिता मणीशंकर उम्र 22 साल जाति केंवट निवास प्रतापदेव वार्ड जगदलपुर के कब्जे से 01 नग सैमसंग मोबाईल 2. 01 नग वीवो मोबाईल 3. 01 नग एमआई0 रेडमी मोबाईल, कुल 03 नग मोबाईल कीमती व नगदी रकम 9,00/- रूपये कीमती जुमला 24900/-रूपये को विधिवत् जप्त कर आरोपी रूपेश निषाद के विरूद्ध उपरोक्त अपराध धारा से विधिवत गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Back to top button
error: Content is protected !!