कोतवाली पुलिस की त्वरित कार्रवाई, गुमशुदा बालक व बालिका को दो दिनों में तलाश कर सुपुर्द किया परिजनों को, परिजनों ने पुलिस का जताया आभार

जगदलपुर। विगत तीन दिन पूर्व थाना कोतवाली मे प्रार्थी राजेन्द्र कुमार वाधवानी नि. लाल बहादुर शास्त्री वार्ड जगदलपुर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि उनकी बालिक पुत्री जो दिनांक 17.01.2021 के 05:00 बजे घर लालबाग दुर्गा मंदिर के पास जगदलपुर से बिना बताये कहीं चली गई है। जिसके बाद मामला दर्ज कर जाँच में लिया गया। पुलिस थाना बोधघाट मे प्रार्थी बाल मुकुंद अग्रवाल नि. बृंदावन कालोनी जगदलपुर ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनके बालिक पुत्र कान्हा उर्फ समर्थ अग्रवाल जो दिनांक 17.01.2021 के 05:00 बजे शाम वृंदावन कालोनी स्थित अपने आवास में सुसाईड नोट छोड़कर बिना बताये कहीं चले गये है, कि रिपोर्ट दर्ज कर जाँच में लिया गया।

थाना प्रभारी कोतवाली ‘एमन साहू’ के नेतृत्व में कोतवाली टीम व सायबर सेल की टीम के द्वारा लगातार गुमशुदा बालक एवं बालिका की तलाश की जा रही थी। इस दौरान दिनांक 19.01.2021 को विशाखापटनम् टी.एम.आर. कॉम्पलेक्स में होना पता चलने पर उक्त टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर गुम बालक/बालिका को तलाश कर दस्तयाब किया गया। विधिवत् बालक/बालिका का कथन लिया गया। पुछताछ के दौरान बालक/बालिका का वयस्क होना व उसके साथ किसी प्रकार से अपराध का घटित होना नहीं पाया गया। जिस पर बालक/बालिका को विधिवत् परिवारजनों को सौंप दिया गया। जिसके बाद उक्त परिवार के लोगों ने थाना प्रभारी व टीम का सहर्ष आभार भी व्यक्त किया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!