भोपालपटनम के सुदूर गाँव कांदला और कोंडामोसम पहुँचे विधायक ‘विक्रम शाह मंडावी’, कांदला के बोज्जावागु में बनेगा चेक डेम

बीजापुर। बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं बीजापुर के विधायक विक्रम शाह मंडावी इन दिनों भोपालपटनम के अपने तीन दिनी दौरे पर है अपने दौरे के पहले दिन वे भोपालपटनम के सुदूर क्षेत्र कहे जाने वाले ग्राम कांदला और कोंडामोसम पहुँचे और लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना इस दौरान कांदला ग्राम के लोगों ने गाँव के बोज्जावागु नाला में चेक डेम और बोरिंग की माँग पर अपनी स्वीकृति दी। विदित हो कि भोपालपटनम क्षेत्र में कृषि एक मुख्य व्यवसाय है इसलिए यहाँ के लोग शासन प्रशासन से सिंचाई सुविधाओं को लेकर हमेशा माँग करते रहे है।

यह पहला अवसर है कि जिले का कोई बड़ा जनप्रतिनिधि कांदला और कोंडामोसम जैसे गावों तक पहुँच कर समस्याओं को जानने और उनका निदान करने में लगे हैं। कांदला और कोंडामोसम के दौरे के दौरान ज़िला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियाम उपाध्यक्ष कमलेश कारम, नगर पंचायत अध्यक्ष कामेश्वर गौतम, ज़िला पंचायत सदस्य श्रीमती सरिता चापा, बसंत ताटी जनपद अध्यक्ष श्रीमती मरपल्ली निर्मला, जनपद सदस्य श्रीमती अश्वनी यालम, सुनील गुरला, सांसद प्रतिनिधि कुशाल खान, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र चापा, सुखदेव नाग, ज़िला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ज्योति कुमार, मोहित चौहान, सालीकराम नागवंशी, व्यापारी प्रकोष्ठ के नेता बब्बू राठी, ज़िला कांग्रेस कमेटी के सचिव विरेंद्र सिंह ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भोपालपटनम के अध्यक्ष रमेश पामभोई, महामंत्री के.जी. सत्यम वरिष्ठ कांग्रेसी गोपाल गोड्डे, मिच्चा समैया, सूर्यनारायण, सावलम संटी, पी॰ नागेश काका भास्कर के अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!