छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर पुलिस नक्सली मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर, बीते सप्ताह नक्सलियों ने थाने पर की थी फायरिंग

जगदलपुर। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा क्षेत्र में पुलिस बल का माओवादियों के साथ मुठभेड़ हुआ। जहां दंडकारण्य क्षेत्र में नक्सलियों के तांडव के बीच महाराष्ट्र की सी-60 जवानों ने 02 माओवादियों को मार गिराया है। मिली जानकारी के अनुसार गढ़चिरौली जिले के एटापल्ली तहसील मे पुलिस नक्सली मुठभेड हुई है, जिसमें दो नक्सली ढ़ेर हुए हैं।

गढ़चिरौली जिले के गट्टा पुलिस थाना के जाम्बिया गट्टा के जंगलों में मुठभेड हुई थी। बता दें कि इसी सप्ताह 22 अप्रैल को गट्टा थाने पर नक्सलियों ने फायरिंग की थी और क्रूड रॉकेट भी छोड़े थे। जिसके बाद से पुलिस बलों का जंगलों मे सर्चिंग आपरेशन लगातार जारी था। इस दौरान सी 60 के जवानों ने मुठभेड को अंजाम देकर दो माओवादियों को मार गिराने में सफलता हासिल की।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!