दरभा के संवेदनशील ग्राम पेंदावाड़ा पहुंचे संसदीय सचिव ‘रेखचंद जैन’, आर्थिक मदद व रोजगार के बाद दिव्यांग ‘बालेश्वर नाग’ को घर पहुँचाकर दी इलेक्ट्रिक ट्राईसाईकिल के रूप में राहत, दिव्यांग का बढ़ाया हौसला
जगदलपुर। अतिसंवेदनशील क्षेत्र दरभा ब्लाक के कोटमसर का आश्रित ग्राम पेंदावाडा के बालेश्वर ने सपने में भी नही सोचा था कि कुछ दिन पूर्व ही अपनी जीविका चलाने के लिये…