नयापारा में युवती से अश्लील हरकत व छेड़छाड़ करने वाले असामाजिक तत्व को कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार

जगदलपुर। शहर की कोतवाली पुलिस ने युवती से छेड़छाड़ करने वाले एक असामाजिक तत्व को गिरफ्तार किया है। दरअसल थाना कोतवाली में दिनांक 29.05.2021 को पुलिस थाना कोतवाली में नयापारा निवासी प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि दिनांक 29.05.2021 के रात्रि 08ः00 बजे प्रार्थिया घर के सामने टहल रही थी, तभी मोगीया सागर नाम का एक व्यक्ति मोटर सायकल से आया और लज्जा भंग करने की नियत से गंदी-गंदी अश्लील बातें बोलते हुए पीट पर हाथ फेरकर अश्लील हरकत कर की। जिस पर अपराध क्रमांक-157/2021 धारा 354 भादवि का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया था।

कोतवाली प्रभारी ‘एमन साहू’ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक दीपक झा, अति. पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में सउनि. सुजाता डोरा, प्र.आर. चोवादास गेंदले, आरक्षक रवि सरदार के टीम द्वारा सूचना प्राप्त होने के बाद तत्काल मौके पर जाकर आरोपी की तलाश कर उसे गिरफ्तार किया गया। जिसने पुछताछ करने पर अपना नाम मोगीया सागर उम्र 35 साल जाति ब्राम्हण निवासी आकाश नगर चोपड़ा राईस मिल के पीछे जगदलपुर का रहने वाला बताया। बहरहाल आरोपी पर अपराध धारा 354 भादवि. पंजीबद्ध होने पर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!