जगदलपुर। कर्तव्य के साथ देवदूत की तरह बेहोश बुजुर्ग महिला की मदद के लिए पुलिस पहुंची। दरअसल पुलिस लगातार ड्यूटी के साथ-साथ मानवता का परिचय भी दे रही है। पुलिस की मानवता की एक ऐसी ही तस्वीर अचानक आज भी कैमरे में कैद हो गई। जब कुछ पुलिस वाले 70 वर्षीय बेहोश महिला को गाड़ी में बैठाते नजर आए। जानकारी ली गई तो पता चला कि धनपूंजी उड़ीसा से स्कूटी चालक मनोज नाग अपनी सास सोनामती जिनकी उम्र 70 वर्ष है को लेकर जगदलपुर की ओर आ रहा था और बुजुर्ग महिला अचानक ही चलती गाड़ी से गिरकर बेहोश हो गई।

इस दौरान कोतवाली पुलिस की टीम पेट्रोलिंग के लिए एनएमडीसी चौक निकली थी, टीम के सदस्यों ने देखा कि महिला बेहोश पड़ी है और कोई उसकी मदद के लिए नहीं आ रहा है। पुलिस टीम ने गाड़ी रोकी और उस महिलाओं को गाड़ी में बैठाकर महारानी अस्पताल में भर्ती कराया। कुछ देर के बाद महिला की तबीयत में सुधार आया और उसे छुट्टी दे दी गई। इतना ही नहीं इस टीम ने अस्पताल में इलाज कराने के बाद उस महिला को घर तक पहुंचाया। जिसके बाद मनोज नाग और उसकी सास ने बस्तर पुलिस का आभार व्यक्त किया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!