जगदलपुर। वैश्विक महामारी कोविड़-19 के दौरान जरूरमन्दों की सेवा कार्य में लगे बस्तर सेवा समिति के सदस्यों को संसदीय सचिव/विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। दरअसल बस्तर सेवा समिति द्वारा कोरोना की विपरीत परिस्थितियों में लॉकडाउन के दौरान दिन-रात मेहनत कर जरूरमन्दों को राशन किट का वितरण किया गया था।


“संसदीय सचिव ‘रेखचंद जैन’ ने समिति द्वारा लॉकडाउन में किये गए सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि मानव सेवा हम सबका कर्तव्य है, कोरोना संकट काल में आपकी समिति ने जिस सेवा भाव से यह कार्य किया, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है।”


इस दौरान ‘बस्तर सेवा समिति’ के सदस्यों ने विधायक रेखचंद जैन का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि, हमारा यह सेवा कार्य सतत रूप से आगे भी जारी रहेगा। सम्मान कार्यक्रम के दौरान एस के हसन, अजय तिवारी, सौरभ कुजुर, मयूर ठक्कर, सौरभ दुल्हानी, आशीष कुमार जैन, ऐस राज खान(शादाब), सिराज खान (सानू), तारीक आज़िज़, रूपेश दयाल (नुक्कू) आदि उपस्थित रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!