दंतेवाड़ा। जाति संबंधी समस्याओं के निराकरण के विषक को लेकर आज महार समाज के प्रतिनिधिमंडल ने बस्तर सांसद ‘दीपक बैज’ से मुलाकात की। श्री बैज से मुलाकात के दौरान प्रतिनिधियों ने महार समाज के युवाओं को जाति प्रमाण पत्र बनवाने के दौरान होने वाली समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा एवं जल्द से जल्द उक्त समस्या के निराकरण की भी मांग की।


समाज प्रमुखों ने सौंपे गये ज्ञापन के माध्यम से कहा कि जाति समस्या हल करने के लिये केन्द्र शासन को पूर्व में भी पत्र प्रेषित किया गया है। इस समस्या को दिल्ली सामाजिक न्याय मंत्रालय से हल कराना है। इसमें आपके सहयोग की आवश्यकता है। समाज के प्रतिनिधिमंडल को दिल्ली कब आना है, समय और दिनांक स्पष्ट करने पर वह दिल्ली भी पहुंचने को तैयार हैं। अत: इस जाति समस्या को हल करवा दें तो हम महार समाज के सभी लोग जीवन्त पर्यन्त आपके आभारी रहेंगे।


उक्त मुलाकात के दौरान सांसद ‘दीपक बैज’ ने महार समाज के प्रतिनिधिमंडल को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान महार समाज के प्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से संरक्षक डी.एस. राम एवं डी. नागेश्वर सहित चन्द्रभान झाड़ी, विजय गोग, ओनेश्वर झाड़ी, जयंत कुमार, विनोद जुमडे भी मौजूद रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!