बेचापाल एरिया में सक्रिय DAKMS कमांडर गिरफ्तार, 10 स्थायी वारंट थे लंबित

बीजापुर। जिले के थाना मिरतुर में पदस्थ उप निरीक्षक सुरेश चंद्र यादव व जवानों का दल पार्टी एरिया डोमिनेशन पर ग्राम तड़केल की ओर निकला था। सर्चिंग के दौरान मिरतुर के पास एक स्थायी वारण्टी सनकू कड़ती पिता स्व.पाण्डरू उर्फ मंगू जाति मुरिया उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम बेचापाल स्कूल पारा को घेराबन्दी कर पकड़ा गया।
उक्त नक्सल आरोपी वर्तमान में DAKMS कमांडर ग्राम बेचापाल एरिया के रूप में सक्रिय होना बताया जा रहा है। जिसके विरुद्ध 10 स्थाई वारंट लंबित हैं। जिसे थाना मिरतुर में विधिवत कार्यवाही उपरांत आज बीजापुर न्यायालय पेश किया गया।