कलेक्टर ने नेलवाड़ विद्युत-उपकेन्द्र की निर्माण प्रगति का लिया जायज़ा, कार्य जल्द पूरा करने व मैनपॉवर बढ़ाने पर दिया ज़ोर

नारायणपुर। नक्सल हिंसा पीड़ित दूर-दराज के आदिवासी बहुल इलाकों में छत्तीसगढ़ सरकार द्वार विद्युत नेटवर्क विस्तार का कार्य लगतार विस्तार किया जा रहा है । इसी कड़ी में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की घोषणा के अनुरूप नारायणपुर जिले के ग्राम नेलवाड़ में विद्युत उपकेन्द्र का निर्माण तेजी से पूर्णता की ओर है। यह गांव जिला मुख्यालय नारायणपुर के नजदीक है। कलेक्टर श्री टोपश्वर वर्मा ने आज विद्युत उपकेन्द्र के निर्माण का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को कार्य तेजी से पूरा करने के लिए मेनपावर बढ़ाने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया कि उपकेन्द्र के लिए ट्रांसफार्मर आ चुका है। इनकमिंग प्रोजेक्ट का काम लगभग पूरा हो गया है। विद्युत कन्ट्रोल रूम का कार्य तेजी के साथ पूरा किया जा रहा है।

इस विद्युुत सब स्टेशन का निर्माण पूरा होने पर जिले में प्रधानमंत्री हर घर योजना (सौभाग्य) के तहत शत-प्रतिशत विद्युतीकरण के लक्ष्य को भी आसानी से पूर्ण किया जा सकेगा। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि नेलवाड़ में 220/132/33 के.व्ही क्षमता के उपकेन्द्र का निर्माण अगले माह तक पूर्ण हो जायेगा। इससे पूरे जिले में बिजली की गुणवत्ता ओर निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित होगी। कम वोल्टेज की समस्या भी नही रहेगी। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता, कांकेर और नारायणपुर कादिर खान, ए.के. गुप्ता, एसडीओ, विनोद साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!