बस्तर लोकसभा चुनाव प्रचंड मतों से जीतेगी भाजपा – प्रदेशाध्यक्ष किरण देव

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने ली जिले के तीनों विधानसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बस्तर प्रवास व होने वाली जनसभा की तैयारियों को पूर्ण करने कहा

अपनी हार स्वीकार चुकी है कांग्रेस, बेतुके बयानों से पराजय की पीड़ा जाहिर कर रहे कांग्रेसी नेता – किरण देव

जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने शुक्रवार को भाजपा जिला कार्यालय में जिले की तीनों विधानसभा जगदलपुर, चित्रकोट, बस्तर के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक ली। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री देव ने कहा कि बस्तर लोकसभा सीट से भाजपा प्रचंड मतों से जीतेगी। सभी कर्मठ कार्यकर्ता अपने क्षेत्र, अपने बूथ में परिश्रम से काम करें। बूथ स्तर पर निवासरत प्रत्येक मतदाता, एक एक लाभार्थी, हर एक घर में संपर्क साधना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं व प्रदेश की भाजपा सरकार के 100 दिन में पूरी की गयी मोदी की गारंटी के साथ जनता के बीच जायें। जनता जनार्दन का आशीर्वाद भाजपा के साथ है। 8 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बस्तर आगमन हो रहा है। छोटे आमाबाल में होने वाली प्रधानमंत्री की जनसभा को सफल बनाने जुट जायें।

भाजपा कार्यालय के बैठक में वन मंत्री केदार कश्यप, भूपेंद्र सवन्नी, लोकसभा प्रभारी महेश जैन, संभाग प्रभारी रजनीश सिंह, श्रीनिवास राव मद्दी, जिला अध्यक्ष रूप सिंह मण्डावी मौजूद थे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा कि कांग्रेस अपनी पराजय स्वीकार कर चुकी है। कांग्रेस के नेताओं के अनर्गल बयान इसी बात का परिचायक है। कांग्रेस की लोकसभा चुनाव में निश्चित हो चुकी पराजय की पीड़ा कांग्रेसी नेताओं के बेतुके बयानों से सामने आ रही है।

किरण देव ने कहा कि 19 अप्रैल को मतदान की तारीख है। भाजपा कार्यकर्ता जीत का लक्ष्य लेकर बिना रूके, बिना थके कार्य करें। बस्तर सहित छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों में विजय पताका लहराते हुये लगातार तीसरी बार केन्द्र में मोदी सरकार स्थापित करनी है। अबकी बार चार सौ पार के नारे को साकार बनाने भाजपा के समस्त कार्यकर्ता प्राणप्रण से काम करें।

वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बस्तर आगमन व उनकी होने वाली जनसभा की तमाम तैयारियों को पूरा किया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी की जनसभा को सफलतम बनाने कार्यकर्ता जन जन को सभा में आने निमंत्रित करें। जिन्हें भी दायित्व सौंपा गया है, उसे गंभीरता से पूर्ण करें। कार्यक्रम का संचालन रामाश्रय सिंह ने किया।

बैठक में प्रमुख रूप से जिला प्रभारी जी वेंकट,विनायक गोयल, डा.सुभाऊ कश्यप,संतोष बाफना,बैदूराम कश्यप, विद्याशरण तिवारी,मनीराम कश्यप, सफीरा साहू, योगेन्द्र पाण्डेय, श्रीधर ओझा, वेदप्रकाश पाण्डेय, रजनीश पाणिग्रही, आलोक अवस्थी, सुब्रतो विश्वास, सुरेश गुप्ता, सतीश सेठिया, परिस बेसरा, उदबो राम, धनुर्जय कश्यप, नरसिंह ठाकुर, फूल सिंह सेठिया, अविनाश श्रीवास्तव, सुधा मिश्रा आदि सहित भारी संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल रहे।

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!