नौकरी दिलाने की बात पर 6,73,000 रूपये की ठगी

जगदलपुर। सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर पैसों का गबन करने वाले एक आरोपी को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि विगत दिनों उक्त मामले की प्रार्थिया कु. शालिनी कश्यप, निवासी हाटकचोरा को आरोपी मनोज बिसाई के द्वारा सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे 6,73,000 रूपये लेकर धोखाधडी करने के संबंध में बोधघाट थाने मे रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी। जिस पर थाना बोधघाट में धारा 420 भादवि. का अपराध दर्ज कर अनुसंधान में लिया गया। प्रकरण में पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा एवं अति. पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्ग दर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण एवं थाना प्रभारी बोधघाट ‘धनंजय सिन्हा’ के नेतृत्व में कार्यवाही हेमु टीम गठित कर रवाना किया गया था।

थाना प्रभारी बोधघाट ‘धनंजय सिन्हा’ ने बताया कि पुलिस की टीम के द्वारा ग्राम राजनगर में आरोपी मनोज बिसाई के निवास पर घेराबंदी कर दबिश दी गयी। जहां आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिससे पूछताछ करने पर प्रार्थिया से नौकरी दिलाने की बात कहकर 6,73,000 रूपये की ठगी करना स्वीकार किया गया। जिसके बाद मामले में आरोपी मनोज बिसाई को उक्त आपराधिक प्रकरण में गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!