कलेक्टर ने उसूर विकासखण्ड का दौरा कर ‘नीलम सरई जलप्रपात’ को पर्यटन-स्थल के रूप में विकसित करने जनपद पंचायत CEO को दिए निर्देश

बीजापुर। कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने उसूर विकास खंड के अंदरूनी क्षेत्रों का दौरा कर बुनियादी सुविधाओं की जानकारी ली। मौके पर उपस्थित सीईओ जनपद पंचायत श्री गौतम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिसमें नीलम सरई जलप्रपात को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने कार्ययोजना बनाने को कहा। सोढ़ी पारा से माता मंदिर सड़क का स्टीमेंट एवं क्षतिग्रस्त पुल का स्टीमेंट तत्काल बनाने के निर्देश दिये। वहीं गाईड के रूप में प्रशिक्षित स्थानीय युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया एवं स्थानीय महिला समूह को पर्यटकों के लिए भोजन इत्यादि का प्रबंध करने व्यवसाय संचालित करने को कहा। सीईओ जनपद पंचायत को निर्देश देते हुए विकासखण्ड उसूर में बुनियादी सुविधाओं का ग्राम पंचायत स्तर पर सर्वे कर जानकारी लेने एवं सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा।

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!