जिला पंचायत सदस्य ‘मालती मुडामी’ ने किया ग्राम पंचायत गडमीरी का दौरा

दंतेवाड़ा। जिले के कुआकोंडा ब्लाक, ग्राम पंचायत गडमीरी के ग्रामीणों से जिला पंचायत सदस्य मालती नंदलाल मुडामी ने भारी बरसात के बीच मुलाकात की। इस दौरान ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य को पेयजल की समस्या, बरसात के दिनों में बिजली गुल की समस्या एवं अन्य कई विषयों से अवगत कराया। जिला पंचायत सदस्य ने तत्काल बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन कर बिजली की समस्या को ठीक करने को कहा। ग्रामीणों को जल्द पेयजल की सुविधा को ठीक करने और अन्य विषयों पर जिला कलेक्टर से बात कर उचित पहल के लिये आश्वस्त किया।

उन्होंने ग्रामीणों से कोविड टीकाकरण जगरूकता विषय में भी चर्चा की। साथ ही टीकाकरण सेंटर पहुंच कर महिलाओं और बुजुर्गों को टीकाकरण करवाने की अपील की। श्रीमती मुडामी ने कहा घबराने और चिंता करने की बात नहीं है। मैं स्वयं भी दोनों टीके लगवा चुकी हूं। आप सभी बिना चिंता किए टीका लगवाएं। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य व प्रदेश महामंत्री अनुसूचित जनजाति मोर्चा नंदलाल मुडामी, सोमडु कोर्राम मंडल अध्यक्ष, जनपद सदस्य भीमा कवासी, सरपंच गडमीरी सोनी कोर्राम, उपसरपंच बुधराम कवासी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!