स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए 15 नवंबर तक मंगाए गए आवेदन, अभ्यर्थी के सभी अर्हता संबंधी प्रमाण पत्रों का नियुक्ति के पूर्व किया जाएगा परीक्षण

जगदलपुर। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तहत फार्मासिस्ट ग्रेड-2, महिला एवं पुरुष ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, ड्रेसर ग्रेड-1 एवं ग्रेड-2, लैब असिस्टेंट एवं डार्क रूम असिस्टेंट सहित चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 नवंबर तक मंगाए गए हैं। विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बस्तर की बेवसाईट www.jssbbastar.cgstate.gov.in के माध्यम से आवेदन 25 अक्टूबर से 15 नवंबर तक प्रस्तुत की जा सकती है। विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बस्तर के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार 16 से 20 नवंबर तक की जा सकती है। 12 दिसंबर से प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे तथा संभाग के सभी जिलों में 19 दिसंबर को सुबह 11.45 बजे से परीक्षा आयोजित की जाएगी।

ऑनलाइन आवेदन भरने की विधि, भर्ती नियम, विभाग द्वारा जारी विज्ञापन, पाठ्यक्रम, परीक्षा शुल्क जमा करने की विधि विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बस्तर की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आनलाईन आवेदन के साथ अभ्यर्थी की जाति, जन्मतिथि, स्थानीय निवासी आदि संबंधी प्रमाण पत्र नहीं लिए जा रहे हैं। अभ्यर्थी के सभी अर्हता संबंधी प्रमाण पत्र का परीक्षण नियुक्तिकर्ता प्राधिकारी द्वारा नियुक्ति के पूर्व किया जाएगा।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!