रोती बिलखती आंखो का इंतज़ार हुआ खत्म : माओवादियों ने अपहृत सब-इंजीनियर ‘अजय लकड़ा’ को 07 दिन बाद किया रिहा, इंजीनियर की पत्नी व मीडिया के सामने हुई रिहाई

बीजापुर। सात दिनों बाद आज जनअदालत से माओवादियों ने अपहृत सब इंजीनियर अजय लकड़ा को रिहा किया। रिहाई के दौरान इंजीनियर की धर्म पत्नी अर्पिता लकड़ा भी मौजूद थीं। मीडिया के सामने इंजीनियर को रिहा किया गया।

रोती बिलखती आंखो का इंतजार हुआ खत्म

बता दें कि सात दिन पूर्व कार्यस्थल से ही सब इंजीनियर व भृत्य को माओवादियों ने अगवा कर लिया था। भृत्य के रिहाई के बावजूद माओवादियों ने इंजीनियर को 07 दिन तक बंदी बना कर रखा था। इस दौरान सात दिनों से लगातार मीडिया और समाज के प्रमुख माओवादियों से इंजीनियर के रिहाई की अपील कर रहे थे। पत्नी के साथ मीडिया कर्मी भी लगातार जंगलों में अजय की तलाशी में जुटे थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!