धारदार हथियार लेकर घूमते दो आरोपियों को बोधघाट पुलिस ने दी कानून की शिक्षा, भेजा सलाखों के पीछे

जगदलपुर। शहर में उत्पात मचाते अपराधियों पर पुलिस की पैनी नजर है। अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में लगातार आपराधिक तत्वों पर कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में आज पुलिस को सूचना मिली थी कि दो लोग हाटकचोरा क्षेत्र में धारदार बंडा लेकर लोगों को डरा धमका रहे है एवं कोई गंभीर वारदात को अंजाम दे सकते है। सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा एवं अति. पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण के पर्यवेक्षण व थाना प्रभारी बोधघाट धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु टीम गठित कर रवाना किया गया।

बोधघाट थाना प्रभारी ‘धनंजय सिन्हा’ ने बताया कि उक्त टीम के द्वारा हाटकचोरा काली मंदिर के पास 02 संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम वेदप्रकाश ठाकुर निवासी खपराभट्टी एवं वैभव जारी निवासी हिकमीपारा का होना बताया गया। जिसकी तलाशी लेने पर दोनों के पास 02 नग धारदार बंडा मिला, जिस संबंध में पूछताछ करने पर उचित प्रत्युत्तर प्रस्तुत नहीं किया गया। आरोपियों का उक्त कृत्य आर्म्स एक्ट की परिधि में आने पर दोनों पर थाना बोधघाट में आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों से 02 नग बंडा जप्त किया गया। बहरहाल आरोपियों को मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!