छत्तीसगढ़नक्सलबीजापुर

कांदुलनार के जंगलों में पुलिस को देखकर भागते 03 माओवादी गिरफ्तार, मोदकपाल थाना एवं सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

बीजापुर। जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् थाना मोदकपाल व केरिपु 170 बटालियन की संयुक्त पार्टी माओवादी विरोधी अभियान पर चिन्नाकवाली, कांदुलनार की ओर निकली थी। अभियान के दौरान 15 दिसम्बर की रात्रि में कांदुलनार के पास कार्डन के दौरान 03 संदिग्ध व्यक्ति को भागते हुये पकड़ा गया।

बीजापुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने पुछताछ पर अपना नाम गोटे लक्ष्मैया उम्र 50 वर्ष निवासी जब्बापारा कांदुलनार (जिसके कब्जे से 01 लोडेड भरमार बंदुक, 500 ग्राम लीड, 150 ग्राम गन पावडर, रेतमल 01 नग, चाकू 01 नग बरामद किया गया) व राजू यालम पिता समलू उम्र 35 वर्ष निवासी जब्बापारा, कांदुलनार और अंगनपल्ली हनमैया उम्र 35 वर्ष निवासी स्कूलपारा कांदुलनार दोनो के मोबाईल, आरसी बुक बरामद किया गया। बहरहाल पकड़े गये माओवादियों के विरूद्ध थाना मोदकपाल में आर्म्स एक्ट एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत् वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!