जगदलपुर।  पुलिस की अनूठी पहल से कुछ परिवारों की खुशियां अब वापस लौट आयी हैं। गुम हुए नाबालिगों को खोज निकालने बस्तर की पुलिस इन दिनों ‘ऑपरेशन मुस्कान’ नाम की एक विशेष अभियान चला रही है। इस अभियान के जरिए एक बार फिर संवेदनशील पुलिसिंग का परिचय देते हुए आज बस्तर पुलिस ने तीन गुम हुए बालिकाओं को बिहार और उड़ीसा के इलाकों से ढूंढ निकाला है। इस अभियान से बच्चों के रूप में परिवार की खोई हुई मुस्कान तो अब लौट आयी है, वहीं पुलिस अब ऑपरेशन को और भी वृहद रूप में चलाने की बात कह रही है।

जानें ‘ऑपरेशन मुस्कान’ को विस्तार से..

संवेदनशील पुलिसिंग के रूप में बस्तर पुलिस इन दिनों आलाअधिकारियों के मार्गदर्शन में एक विशेष अभियान चला रही है। जिसमें जिले के गुम हुए नाबालिग बालक-बालिकाओं को खोज निकालने के सभी थाने और चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिससे कि ऐसे मामलों को प्राथमिकता देते हुए गुम नाबालिकों को सकुशल उनके परिजनों तक पहुंचाया जा सके। ऑपरेशन मुस्कान का अब असर दिखने भी लगा है। इस कड़ी में आज पुलिस ने गुम हुए 03 बालिकाओं को ढूंढकर उनके परिजनों को सौंपा और पूरे परिवार की खोई हुई मुस्कान लौटाई है। बरामद बालिकाओं में दो बोधघाट और एक परपा थानाक्षेत्र की हैं। पुलिस का कहना है कि आने वाले समय में अधिक से अधिक रिकवरी का लक्ष्य बनाया गया है।

देखें वीडियो..

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!