पवन दुर्गम, बीजापुर। छत्तीसगढ़-तेलांगाना का सीमाक्षेत्र बीते कई दिनों से मुठभेड़ का केंद्र बना हुआ है। इसके पहले भी ग्रेहाउंड्स और सीजी पुलिस की संयुक्त मुठभेड़ में नक्सलियों को नुकसान हुआ था। बीजापुर जिले के इलमिडी कररुगुट्टालु के जंगलो में तड़के हुई मुठभेड़ में ग्रेहाउंड्स सीआरपीएफ और डीआरजी के बल के साथ लगभग 40-50 नक्सलियों की पेनगोल के जंगलो में मुठभेड़ हुई। अत्याधुनिक हथियार से लैस लड़ाकों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी। मुठभेड़ के बाद सर्चिंग में एक महिला समेत 3 माओवादी मारे गए जबकि ग्रेहाउंड्स का एक जवान घायल हो गया जिसे एयरलिफ्ट करके हैदराबाद ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि जवान की हालत नाजुक है। तेलांगाना मुलगु जिले के एसपी ने प्रेस रिलीज़ में खुलासा किया कि नक्सलियों के बड़े कैडर की जमावड़े की सूचना पर नक्सलियों के खिलाफ इस आपरेशन का खाका दो दिन पहले मुलगु में ही तैयार हुआ था जिसे मंगलवार को सुबह अंजाम दिया गया।
इलमिडी थानक्षेत्र के सेमलडोडी, पेनगोल के जंगलो में हुई मुठभेड़ में एक महिला समेत 3 नक्सली मार गिराए गए। मारे गए नक्सलियों की अभी शिनाख्ती बाकी है। जबकि बस्तर आईजी पी सुंदरराज के मुताबिक तेलांगाना स्टेट कमेटी कमांडर सुधाकर इस मुठभेड़ में मार गिराया गया है। वहीं ग्रेहाउंड्स का एक जवान मुठभेड़ में घायल हुए है जिसे एयरलिफ्ट करके हैडरबाद ले जाया गया है। मुठभेड़ के बाद सर्चिंग में तीन माओवादियों के शव, 1 एसएलआर, 1 इंसास राइफल, 1 सिंगल बोर वेपन और 10 रॉकेट लॉन्चर बरामद किया गया।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..