शहर में चल रहे विकास कार्यों का कलेक्टर बंसल ने किया निरीक्षण, गोलबाजार व मल्टी लेवल पार्किंग स्थल के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

Ro. No. :- 13220/2

जगदलपर। कलेक्टर रजत बंसल ने जगदलपुर शहर में चल रहे विकास कार्य गोलबाजार व्यावसायिक परिसर, इतवारी बाजार में मल्टी लेवल पार्किंग स्थल और पुराने 36 क्वाटर स्थल के पुनः निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर सुरुचि सिंह, नगर निगम आयुक्त प्रेम पटेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दिनेश नाग, लोक निर्माण विभाग के राजीव बतरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर बंसल ने गोल बाजार व्यावसायिक स्थल के विकास कार्य का निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गोल बाजार के व्यापारियों का बैठक लेकर उनसे दुकान-जमीन संबंधी दस्तावेजी के कार्य, रजिस्ट्री दर तथा विधिक रूप से सभी अधिकार देने के संबंध में आवश्यक चर्चा कर लिया जाए ताकि व्यापारियों के किसी भी प्रकार की संशय की स्थिति का त्वरित निराकरण हो सके। इसके उपरांत कलेक्टर बंसल ने इतवारी बाजार में निर्माणाधीन मल्टी लेवल पार्किंग के कार्य का अवलोकन कर निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही पुराने 36 क्वाटर्स स्थल के पुनः निर्माण के कार्य योजना का हाऊसिंग बोर्ड के अधिकारियों से चर्चा कर कार्ययोजना अनुसार आवश्यक प्रगति लाने के निर्देश दिए।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!