डबल मर्डर मिस्ट्री सुलझाने वाली बस्तर-पुलिस की टीम को एसपी मीणा ने किया सम्मानित

जगदलपुर। शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में 15 दिन पहले हुए डबल मर्डर की गुत्थी बस्तर पुलिस ने सुलझा ली। पत्नी और बच्चे की हत्या करने वाले आरोपी को बिहार के गया से गिरफ्तार कर के लाया था। इस डबल मर्डर कांड में जो पुलिस अधिकारी कर्मचारियों ने मेहनत की थी, उसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा ने 45 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों का आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय बुलाकर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के इस सम्मान को पाकर चेहरे में खुशी देखने को मिली। गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा पहले भी इसी प्रकार से बेहतर काम करने वाले पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित करते आए हैं, जिससे कि उनका कर्तव्य के प्रति मनोबल बना रहे।

देखें संबंधित खबर..

https://cgtimes.in/15262/

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!