कमिश्नर बस्तर ने किया धुरली-नेरली जलप्रदाय योजना व गणेश बहार नाला सहित सोनारपारा में बन रहे पुल का निरीक्षण, निर्माण कार्यों में तीव्रता लाने दिए निर्देश


Ro. No.: 13171/10
दंतेवाड़ा। कमिश्नर बस्तर संभाग धनंजय देवांगन ने दंतेवाड़ा जिले के प्रवास पर धुरली एवं नेरली जलप्रदाय योजना का निरीक्षण कर इन दोनों योजनाओं को अतिशीघ्र पूर्ण कर क्षेत्र के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल की सुलभता सुनिश्चित करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। उन्होंने इस दौरान धुरली जलप्रदाय योजना के जल शुद्धीकरण संयंत्र गमावाड़ा और एमबीआर पोरो कमेली का अवलोकन कर इन सभी कार्यों की तेजी के साथ संचालित कर शीघ्र पूरा करने कहा।
वहीं नेरली जल प्रदाय योजना के इंटेकवेल तथा जल शुद्धीकरण संयंत्र का अवलोकन कर कार्यों में अद्यतन प्रगति लाने सहित शीघ्र पूर्ण करने निर्देशित किया। जिले के अंतर्गत करीब 38 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित किए जा रहे धुरली जलप्रदाय योजना से दूरस्थ इलाके कुआकोंडा, नकुलनार, हितावर, मैलावाड़ा, गंजेनार, मसेनार, गोंगपाल, गुटेपाल,श्यामगिरी, गमावाड़ा, भांसी, धुरली, बड़े कमेली, पोरोकमेली, दुगेली इत्यादि 17 गांवों के लगभग 30 हजार ग्रामीण आबादी को स्वच्छ पेयजल सुलभ होगा।
इसी तरह 14 करोड़ 87 लाख रूपए की लागत से निर्मित किए जा रहे नेरली जलप्रदाय योजना सेक्षेत्र के 8 गांवों चोलनार, पीना बचेली, बेंगपाल, मदाड़ी, समलवार, नेरली, कलेपाल एवं बेहनार के करीब 4 हजार आबादी को पेयजल सुविधा मिलेगी। कमिश्नर बस्तर देवांगन ने प्रवास के दौरान छिंदनार-मुचनार मार्ग पर गणेश बहार नाला में चार करोड़ 80 लाख रूपए की लागत से बन रहे पुल निर्माण एवं सोनारपारा पर होने वाले पुल निर्माण का भी अवलोकन कर इसे शीघ्र पूरा करने अधिकारियों को निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान मौके पर मुख्य अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बस्तर टीडी शांडिल्य, अधीक्षण अभियंता राजेश गुप्ता, कार्यपालन अभियंता पीएचई जगदीश कुमार एवं आरके देवांगन, कार्यपालन अभियंता सेतु निगम किन्डो, एसडीएम बीआर ठाकुर तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे।