जगदलपुर। दो दिन पहले शहर के मैन रोड़ में हुई चोरी के मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मैन रोड स्थित रौनक डेली नीड्स में अज्ञात चोर के द्वारा सिगरेट, गुटखा, रूपये पैसे एवं मोबाईल की चोरी कर ली गयी थी। जिस पर दुकान संचालक पुरूषोत्तम नत्थानी के रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी पर चोरी का अपराध दर्ज कर लिया गया था। मामले की जांच, सीसीटीव्ही फूटेज और पूछताछ के दौरान मिली जानकारियों से पुलिस ने आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की।

थाना प्रभारी एमन साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम बनाकर आरोपी की तलाश शुरू की गयी थी। मिशन सिक्योर सिटी एवं सिटी सर्विलेंस सिस्टम अतंर्गत लगाये गये सीसीटीव्ही कैमरों की मदद से सर्चिंग की जा रही थी। इस बीच संदेही को भानपुरी क्षेत्र में देखे जाने की सूचना पुलिस को मिली, जिसके बाद कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू एवं भानपुरी थाना प्रभारी राजेश मरई के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही के लिये रवाना किया गया। उक्त टीम के द्वारा भानपुरी बस स्टैण्ड में संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिससे पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम जितेन्द्र विश्वकर्मा निवासी राजगढ़ मध्यप्रदेश का होना बताया। जिससे पुछताछ पर दिनांक 29 मई की रात रौनक डेली नीड्स में चोरी कर सिगरेट, गुटखा एवं नगदी राशि चोरी करना स्वीकार किया। वहीं आरोपी के कब्जे से चोरी की अलग-अलग कंपनी के सिगरेट 565 पैकेट, गुटखा, एक मोबाईल एवं नगद 1829 रूपये एवं घटना में इस्तेमाल किया हथौड़ा बरामद किया गया है। बरामद सामान की कीमत कीमती लगभग 1,02,000 रूपये बताई जा रही है। मामले में आरोपी जितेन्द्र विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!