पीएम आवास मामले के आंदोलन में शामिल भाजपा के दिग्गज नेताओं को जमानत पर मिली रिहाई

पूर्व मंत्री केदार कश्यप, पूर्व विधायक संतोष बाफना, बैदूराम कश्यप हुए ज़मानत

जगदलपुर। पीएम आवास मामले के आंदोलन के दौरान रेलवे एक्ट के तहत् दर्ज शिकायत के बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री केदार कश्यप, पूर्व विधायक संतोष बाफना, बैदू राम कश्यप मंगलवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में हाजिर हुए। बहरहाल अदालत ने 5-5 हजार के जमानत पर सभी को रिहा किया।

बता दें कि कांग्रेसी पार्षद द्वारा कोमल सेना के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अवैध वसूली मामले को लेकर भाजपा संजय गांधी वार्ड के प्रार्थीयों के समर्थन में आंदोलन कर रही थी। इस बीच रेलवे एक्ट के तहत शिकायत दर्ज होने के बाद आंदोलनरत् नेताओं के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया था। इस बीच भाजपा के प्रयासों के कारण पार्षद कोमल सेना के खिलाफ अपराध दर्जकर गिरफ्तार भी किया गया था। आंदोलन में गिरफ्तार भाजपा नेताओं की नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं भाजपा नेता सुधीर पांडे, अधिवक्ता आनंद मोहन मिश्रा, विजय साहू, हेमलता नक्का ने पैरवी की।

इस अवसर पर मुख्य रूप से अधिवक्ता आनंद मोहन मिश्रा, रामाश्रय सिंह, अधिवक्ता विजय साहू, अधिवक्ता हेमलता नक्का, अर्जुन सेठिया, वेद प्रकाश पांडे, रैतू बघेल, संग्राम सिंह राणा, सुरेश कश्यप सहित भाजपा नेतागण एवं अधिवक्ता गण उपस्थित थे।

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!