बलरामपुर। जल जीवन मिशन के अंतर्गत विकासखंड रामचन्द्रपुर के ग्राम पंचायत-मेघुली  में जल गुणवत्ता पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित की गई। इसमें ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, शिक्षक एवं जल जीवन मिशन के क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण   जिला समन्वयक  हेमनाथ साहू , एवं आई.एस.ए यूनिक मॉर्डन प्रोग्रेसिव शिक्षण संस्थान टीम के सदस्य मौजूद रहे। जिसमें वर्षा ऋतु के दौरान पेयजल स्रोतों के प्रदूषण के करण जल जनित बीमारियों जैसे डायरिया, टाइफाइड एवं हैजा आदि से बचाव के लिए समस्त जल स्रोतो का क्लोरीनेशन कर शुद्धिकरण करने हेतु जन जागरुकता लाई जा रही है।

ग्राम वासियों के घरों, शालाओ एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में क्लोरीन युक्त शुद्ध पेयजल उपयोग तथा पेयजल के उचित भंडारण के प्रति व्यापक जन जागरूकता और जल बचाव एवं स्वस्थ रखने हेतु शपथ दिलाया गया। इस कायक्रम को सफल बनाने में गाँव मे स्कूली बच्चों एवं महिलाओं द्वारा अपना योगदान दिया गया। उन्होंने रैली के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया।

Dinesh KG (Editor in Chief)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By Dinesh KG (Editor in Chief)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!