जगदलपुर। बस्तर विधायक व बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल के निवास पर आज 30 युवाओं ने कांग्रेस में प्रवेश किया। युवा कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस तरह से आप क्षेत्र के साथ-साथ संभाग में भी अपनी अलग ही छवि बनाये रखें है। प्राधिकरण अध्यक्ष बनने के पश्चात् कई विभिन्न कार्यों का पूरा किया है जिसमें आप ने ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के अनुरूप कार्य करते हुए देवगुड़ी और पुजारी, गायता, बाजनया,मोहरिया, लोगों को आपके नेतृत्व में कार्य करते हुए बड़ी राहत दिलाई है आप विधानसभा का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रदेश के विभिन्न समुदाय के लोगों के बारे में सोच सकते है तो हम बस्तर विधानसभा के अंतर्गत आते है आज हमें बड़ी गौरवानित महसूस होती है की आप हमारे क्षेत्र के प्रतिनिधि है हम इन्ही आशाओं के साथ और आपकी कार्यशैली को देखकर कांग्रेस प्रवेश करने का निर्णय लिया शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने की कार्य करेंगे।
इस दौरान जेल संदर्शक सदस्य दिनेश यदु, ब्लॉक अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य गणेश बघेल, जनपद सदस्य बैद्यनाथ मौर्य, सरपंच फूलसिंह बघेल, सुखचंद कश्यप, राजेश कुमार, जितेंद्र तिवारी, सहदेव बघेल पदाधिकारीगण एवं समस्त कार्यकर्त्तागण उपस्थित रहे।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..