जगदलपुर। पुलिस ने दो सट्टोरियों को रंगे हाथों दबोच लिया है। शहर के सनसिटी इलाके में दो अलग-अलग स्थानों से दो सटोरियों के खिलाफ कार्यवाही में कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है। दरअसल पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि उक्त स्थानों में दो व्यक्तियों के द्वारा कुछ लोगों से पैसे लेकर सट्टा खेलाया जा रहा है। जिसके बाद निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में थाना कोतवाली से दो अलग-अलग टीम बनाकर उक्त स्थानों में रेड मारा गया।
कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि रेड के दौरान घेराबंदी कर दो आरोपियों को पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम प्रफुल कुमार पाण्डे और मोगरू बघेल जगदलपुर का निवासी होना बताया गया। रेड कार्रवाई के दौरान आरोपियों के कब्जे से नगदी 5200 रूपये और सट्टा-पट्टी पर्ची बरामद किया गया। बहरहाल आरोपियों को गिरफ्तार कर जुआ एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..