दंतेवाड़ा। जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने आज गीदम ब्लॉक के शासकीय माध्यमिक शाला बिंजाम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शिक्षकों ने बताया कि स्कूल जर्जर होने के कारण काफी परेशानी हो रही है। लगातार बारिश के चलते स्कूल में पानी गुसने से बच्चों की पढ़ाई का नुकसान भी हो रहा है। शिक्षकों ने आगे बताया की स्कूल में गणित व अंग्रेजी विषय के शिक्षक नहीं है। वहीं आश्रम भी अब जर्जर हो गया है, जिससे बच्चों को रहने में भारी परेशानी हो रही है। समस्याओं को सुनने के बाद जिपं अध्यक्ष ने कहा कि बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए स्कूल का जल्द ही मरम्मत कराया जाएगा। बच्चों की पढ़ाई के साथ कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। लगातार बारिश के चलते पूरे जिले में बाढ़ के हालात हैं, जिसके चलते परेशानी ज्यादा हो रही है। तुलिका ने कहा कि जिले के उच्च अधिकारियों से पत्राचार कर स्कूल में शिक्षकों की व्यवस्था दुरुस्त करने कहा जाएगा। बच्चों के शिक्षा की गुणवत्ता में कोई कमी ना हो इस बात का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। सरकार द्वारा लगातार शिक्षा का स्तर उठाने प्रयास किया जा रहा है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!