जगदलपुर। तोकापाल विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुरेंगा निवासी कक्षा नवमीं में पढ़ने वाली छात्रा कुमारी ज्योति नाग जो इन दिनों कक्षा 9वीं पोटा केबिन गुमड़ा गीदम जिला दंतेवाड़ा में अध्ययनरत हैं । जिसने खेल के क्षेत्र में बस्तर संभाग का नाम रोशन किया है।
ज्योति नाग किक बॉक्सिंग के खेल में छत्तीसगढ़ स्तर पर गोल्ड मेडलिस्ट होने का खिताब प्राप्त कर अब नेशनल खेलने जाने वाली हैं।
उनके इस उपलब्धि की जानकारी तोकापाल विकासखंड के खंड शिक्षा अधिकारी बलीराम बघेल को हुई तो उन्होंने ज्योति नाग एवं उनके परिवार को सम्मानित करने का निश्चय किया।

सम्मान समारोह में खंड शिक्षा अधिकारी बलीराम बघेल, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी पूनम सलाम, बीआरसी तोकापाल अजय शर्मा, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तोकापाल प्राचार्य विधु शेखर झा, रमेश नाग उपसरपंच कुरंगा महेश कुमार नाग, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के स्टाफ के मध्य मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
ज्योति नाग ने किक बॉक्सिंग के सफर के बारे में अपने अनुभव को बताया उन्होंने पूरे आत्मविश्वास से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसमें अपनी पहचान बनाने की दृढ़ संकल्प से लोगों को परिचित कराया।
खंड शिक्षा अधिकारी तोकापाल बलीराम बघेल अत्यंत कम उम्र में इस उपलब्धि के लिए उनके प्रयास की सराहना की और भरोसा व्यक्त किया कि इनके इस आत्मविश्वास को देख कर लग रहा है यह निश्चित तौर पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने क्षेत्र का नाम रोशन करेंगी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस है इस अवसर पर मुझे ज्योति नाग को सम्मानित करने में गर्व महसूस हो रहा है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!